आतंकी हमले के विरोध में दुकानें बंद-बाजारों में सन्नाटा-बोले व्यापारी..

आतंकी हमले के विरोध में दुकानें बंद-बाजारों में सन्नाटा-बोले व्यापारी..

शिमला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए नरसंहार के विरोध में हिमाचल के बाजार बंद रखे गए हैं। दुकानों के बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। आतंकी घटना पर गहरा रोष जताने वाले व्यापारियों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की डिमांड उठाई है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज हिमाचल प्रदेश के बाजार बंद रखे गए हैं। हिमाचल व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से सवेरे 11:00 तक अपनी दुकान बंद रखने का आह्वान किया है। इसी आह्वान के अंतर्गत दुकानों के बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।


उधर शिमला के बाजार दोपहर 1:00 बजे के बाद ही खुल सकेंगे, शिमला में माल रोड, लक्कड़ बाजार और लोअर बाजार के साथ-साथ शहर के सभी उप नगरों में भी सभी दुकान 1:00 के बाद ही खुलेंगे।

आतंकवादी हमले के विरोध में दुकान बंद रखकर व्यापारियों द्वारा हमले के खिलाफ रोष और एकजुटता का परिचय दिया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने भी सभी व्यापारियों से दुकान बंद रखने का आह्वान करते हुए राज्य के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top