मां की मौत से सदमे में आये युवक ने कार से उतर गंगा में लगाई छलांग

मां की मौत से सदमे में आये युवक ने कार से उतर गंगा में लगाई छलांग
  • whatsapp
  • Telegram

गाजीपुर। मां की मौत होने से गहरे सदमे में आए युवक ने वीर अब्दुल हमीद सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एक मल्लाह ने तत्परता दिखाते हुए तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा में कूदे युवक को खोजकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले 45 वर्षीय अतुल राय अपनी कार में सवार होकर वीर अब्दुल हमीद सेतु पर पहुंचे।

उन्होंने यहां अपनी कार को इत्मीनान के साथ किनारे लगाकर खड़ा किया और गाड़ी से उतरने के बाद रेलिंग को लांघकर गंगा में छलांग लगा दी। आते जाते लोगों के द्वारा मचाएं गए शोर को सुनकर तुरंत रजागंज चौकी पर तैनात सिपाही ने मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह को सूचना दी। चौकी प्रभारी देर किए बगैर नाविक विक्की चौधरी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उसकी नाव में सवार होकर गंगा में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर अतुल राय को पानी से बाहर निकाल कर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के प्रयासों से अतुल राय की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि मां की मौत होने के बाद अतुल राय बुरी तरह से सदमे में आ गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top