रालोद व बसपा को झटका- आधा दर्जन सभासद साइकिल पर सवार

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद खतौली के आधा दर्जन सभासदों ने राष्ट्रीय लोकदल को अवसरवादी होने का तमगा देते हुए आरएलडी को अलविदा कह दिया है। बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भी आरएलडी को अलविदा कहने वाले आधा दर्जन सभासदों के साथ साइकिल पर सवार हो गए हैं। बसपा जिला अध्यक्ष ने इन सभी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के समक्ष नगर पालिका परिषद खतौली के आधा दर्जन आरएलडी सभासदों के साथ बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के घोषणा करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के पश्चात समाजवादी पार्टी खतौली नगर अध्यक्ष पर हाजी वसीम सिद्दीकी, खतौली सपा ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कश्यप व समाजवादी लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष खतौली प्रियांशु सैनी को नियुक्त करते हुए उनको मनोनयन पत्र सौंपे।

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए अभियान व संघर्ष से प्रेरित होकर जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के समक्ष आज रालोद को अवसरवादी बताते हुए रालोद सभासद खतौली नगर पालिका परिषद के वार्ड 8 से सभासद शगुफ्ता परवीन, वार्ड 15 से सभासद डॉ हारून, वार्ड 18 से सभासद एहतेशाम, वार्ड 19 सभासद अब्दुल सत्तार, वार्ड 20 के सभासद आस मौहम्मद, वार्ड 21 से सभासद मौहम्मद सद्दाम तथा बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मौ.अरशद ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताई।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने सभी का स्वागत व सम्मान करते हुए उनको समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की नकारा सत्ता के विरुद्ध आक्रोश है। जिससे आने वाले वक्त में भाजपा व उसके सहयोगी दलों में बड़ी भगदड़ मचनी तय है।
इस अवसर पर खतौली विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, समाजवादी पार्टी खतौली के पूर्व नगर अध्यक्ष जावेद सोल्जर, सपा नेता इमलाक प्रधान, सैयद ताजुद्दीन, पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, यूथ बिग्रेड जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल एडवोकेट, सपा नेता दानिश, एहतेशाम गुड्डू, शशांक त्यागी, गगन मावी, आशु मलिक, प्रधान नबील कुरैशी, अरशद सिद्दीकी, इरफान, हुसैन राणा, कमर खान, हाजी यूसुफ, सलीम अंसारी, परवेज अली, शाहिद अली आदि मौजूद रहे।