शोहर के चेहरे पर पसंद नहीं थी दाढी- अब क्लीनशेव देवर को लेकर भागी

मेरठ। धूमधाम के साथ हुई शादी दाढ़ी की वजह से 30 दिन भी नहीं चल सकी है। शोहर के चेहरे पर उगी दाढ़ी के पसंद नहीं आने पर विवाहिता 30 दिन बाद क्लीन शेव देवर को लेकर फुर्र हो गई है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले युवक शाकिर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच कर बताया है कि उसकी पत्नी को उसके चेहरे पर दाढ़ी पसंद नहीं थी, इसलिए वह क्लीन शेव देवर के साथ फरार हो गई है।
पति का कहना है कि उसने फरार हुई पत्नी को रिश्तेदारी तथा कई अन्य स्थानों पर 3 महीने तक लगातार तलाशा, लेकिन कहीं से भी उसके संबंध में उसे कोई खबर नहीं मिली है।
एसएसपी दफ्तर पहुंचे पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि निकाह के दूसरे दिन से ही उसकी पत्नी कहने लगी थी कि मुझे तुम्हारी दादी अच्छी नहीं लगती है। एक दिन मैं तुम्हें छोड़कर चली जाऊंगी।
युवक को लगा कि नई नवेली पत्नी उसके साथ मजाक कर रही है, लेकिन निकाह के 30 दिन बाद जब वह क्लीन शेव रहने वाले उसके भाई को लेकर फरार हो गई तो उसे पता चला कि पत्नी वास्तव में सच कह रही थी।
पीड़ित शाकिर का कहना है कि उसका निकाह तकरीबन 4 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी के साथ हुआ था। अर्शी उसके चेहरे पर दाढ़ी पसंद नहीं करती थी। निकाह की रात से ही वह लगातार उसके ऊपर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी थी और इसी के चलते उसने कभी शाकिर को खुद को छूने तक नहीं दिया।
कहने लगी कि अगर तुम दाढ़ी रखते हो तो फिर मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती।
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य के सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।