पहलगाम पर विवादित पोस्ट की शेयर- संघियों को बताया गद्दार- महिला टीचर..

पहलगाम पर विवादित पोस्ट की शेयर- संघियों को बताया गद्दार- महिला टीचर..

सोनभद्र। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर विवादित पोस्ट शेयर करने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गद्दार बताने वाली महिला टीचर अफरोज को सस्पेंड करते हुए शिक्षिका के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

सोनभद्र में शिक्षा विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सरकारी स्कूल में टीचर के रूप में तैनात महिला जेब अफरोज को पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी विवादित पोस्ट शेयर करने और कमेंट करने के मामले को लेकर सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड की गई जेब अफरोज चोपन के मेलो घाट स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं ।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे ने सस्पेंड की गई महिला टीचर जेबा अफरोज के खिलाफ बीईओ को 15 दिन के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल जेबा अफरोज ने 2 अप्रैल को शेयर की पोस्ट में पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विजय नरवाल की पत्नी हिमांशी पर विवादित कमेंट किया गया था, हिमांशी ने हमले के बाद देश में बढ़े तनाव को लेकर कहा था कि इस घटना को हिंदू मुस्लिम विवाद से मत जोड़िए।

इतना ही नहीं पोस्ट करने वाले ने हिमांशी को टारगेट करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top