आग लगने से जले कई घर- फायर सर्विस, सेना और पुलिस मौके पर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई आग लगने की घटना में चार-पांच घर इसकी चपेट में आ गये, घटना की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस के अलावा इंडियन आर्मी के जवान और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आग लगने से चार-पांच घर जल गए, प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर सर्विस के अलावा इंडियन आर्मी के जवानों एवं पुलिस की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया है, जहां राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
आग लगने की इस घटना को लेकर दो नायब तहसीलदारों को भी मौके पर ड्यूटी पर भेजा गया है, आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर सर्विस और इंडियन आर्मी के जवानों ने मकान में रखें एलपीजी गैस सिलेंडर सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिए है। आग लगे मकानों के अलावा अन्य घरों के भीतर से भी एलपीजी गैस सिलेंडर एहतियात के तौर पर बाहर निकाले गए हैं।


