सातवीं का बच्चा संत प्रेमानंद से मिलने को पहुंचा वृंदावन- मां से सौ...

सातवीं का बच्चा संत प्रेमानंद से मिलने को पहुंचा वृंदावन- मां से सौ...

लखनऊ। स्कूल से आने के बाद पढ़ाई करने को लेकर लगाई गई डांट के बाद सातवीं कक्षा का बालक अपनी मां से सौ रुपए लेकर साइकिल पर सवार होते हुए वृंदावन पहुंच गया। खोजती हुई पहुंची पुलिस ने बालक को अनिरुद्धाचार्य के आश्रम से बरामद कर लिया है।


दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की पिंक सिटी में रहने वाले कारोबारी धीरज वर्मा के 12 साल के बेटे विराट उर्फ वीर सोनी को लेकर 20 अगस्त की दोपहर स्कूल टीचर की ओर से धीरज वर्मा की पत्नी आरती को फोन कॉल करके विराट के पढ़ाई नहीं करने की जानकारी दी गई थी।


स्कूल से वापस लौटकर आए विराट को घर पहुंचते आरती की डांट सुनने को मिली, पिता के घर आने पर जब आरती ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो विराट मोबाइल में कुछ खोजबीन करने लगा।

शाम के समय कापी खरीदने के लिए विराट ने आरती से सौ रुपए मांगे और वहां से साइकिल पर सवार होकर निकल गया। देर शाम पिता भी घर पहुंच गए लेकिन विराट वापस नहीं लौटा। इस पर बालक की आसपास खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस विराट की तलाश में जुट गई।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया है कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। सीसीटीवी की मदद से टीमों ने बच्चे की लोकेशन पता की, विराट जब आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर साइकिल से जाता दिखाई दिया तो पुलिस आगे की फुटेज देखने लगी।

कैमरे चेक करते हुए पुलिस जब 248 वें किलोमीटर पर पहुंची तो सीसीटीवी में विराट दिखना बंद हो गया। जिसके चलते पुलिस की टीम वहीं रुक कर उसकी तलाश में जुट गई। 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के प्रधानों से पुलिस द्वारा संपर्क किया गया।

इलाके में बने होटल के साथ गांव में बच्चे की फोटो वितरित कराई गई। मां के मोबाइल की जांच में पता चला कि विराट ने लखनऊ से मथुरा की दूरी सर्च की थी, इसलिए पुलिस मानकर चल रही थी कि विराट मथुरा जरूर जाएगा। इसी के चलते पुलिस की टीम विराट के माता-पिता को लेकर मथुरा पहुंच गई और जगह-जगह पर्चे बांटे गए। विराट आमतौर पर यूट्यूब पर प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध आचार्य के वीडियो देखा था।


इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने विराट को अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के आश्रम में खोजना शुरू कर दिया। जिस समय पुलिस अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में पहुंची तो वहां सत्संग शुरू होने का समय हो गया था और लगातार भीड़ बढ़ रही थी।

इसी दौरान छात्र भी अनिरुद्धाचार्य के दर्शन को सत्संग में पहुंच गया। पुलिस की नजर जैसे ही छात्र पर पड़ी तो उसकी फोटो से पहचान कर पुलिस ने छात्र को डिटेल कर लिया।

पूछताछ पर विराट ने बताया कि उसे प्रेमानंद महाराज से मिलना था इसलिए वह घर से निकल गया था, विराट ने दोबारा से ऐसी गलती नहीं करने की पुलिस के समक्ष कसम खाई।

Next Story
epmty
epmty
Top