सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लगने से सात मजदूर झुलसे

सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लगने से सात मजदूर झुलसे

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट की लेबर कॉलोनी में सोमवार देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर से अचानक गैस लीक हुई और आग लग गई। इस घटना में सात मजदूर झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लॉक के ग्राम छपोरा में सोमवार की रात सात बजे एनटीपीसी लारा में काम करने वाले सरवानी निवासी खीरराम पटेल (36), सक्ती निवासी शैलेन्द्र कुमार यादव (44), बिहार निवासी मंजय कुमार (22), खरसिया सरवानी निवासी उपेन्द्र डनसेना (38) मजदूर लेबर कॉलोनी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीकेज होने से कमरे में लगी आग में झुलस गए।

जिसके बाद आनन-फानन में चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top