हमास की कैद से आजाद सात बंधक पहुंचे इजरायल- ट्रंप संसद में देंगे भाषण

नई दिल्ली। लागू हुए युद्ध विराम समझौते के अंतर्गत बंधक बनाए गए सात लोगों को हमास ने आजाद कर दिया है। आजाद होकर सात लोगों के पहुंचने से इजराइल में जश्न का माहौल बन गया है। इसराइल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप अब संसद को संबोधित करेंगे।

सोमवार को हमास की कैद से आजाद हुए सात बंधक इसराइल पहुंच गए हैं, हमास और इजरायल के बीच हुए शांति समझौते के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तैयार किए गए प्लान के मुताबिक हमास ने सात बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा है। इसके बाद यह लोग इजरायल की सेना के हवाले कर दिए गए। रिहा हुए बंधकों के परिवार वालों को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि अब 13 और जीवित बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आज गाजा पीस समिट के लिए इसराइल पहुंच गए हैं।
हमास की ओर से आज रिहा किए गए सभी 20 बंधकों के नाम जारी कर दिए गए हैं, इनमें नेपाली बंधक विपिन जोशी का नाम फिलहाल शामिल नहीं है।