आतंकी सज्जाद गुल को झटका- श्रीनगर में 2 करोड़ की संपत्ति जब्त

आतंकी सज्जाद गुल को झटका- श्रीनगर में 2 करोड़ की संपत्ति जब्त

श्रीनगर। सोशल मीडिया के माध्यम से आतंक फैलाने वाले सज्जाद गुल को बड़ा झटका देते हुए पुलिस ने आतंकी से जुड़ी तकरीबन 2 करोड रुपए की संपत्ति को UAPA के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। सरकार द्वारा कब्जे में ली गई संपत्ति में एचएमटी स्थित तीन मंजिला मकान भी शामिल है।

शनिवार को श्रीनगर पुलिस की ओर से आतंकी नेटवर्क और उसके सहयोगियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत तकरीबन दो करोड रुपए की संपत्ति को जप्त करते हुए उसे अटैच किया गया है। अवैध गतिविधियों अर्थात UAPA अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत अटैक की गई यह संपत्ति श्रीनगर के एचएमटी क्षेत्र स्थित रोज एवेन्यू एस्टेट खुशीपोरा में स्थित एक तीन मंजिला रिहायशी मकान है जो 15 मरले जमीन पर बना हुआ है।

जब्त की गई यह संपत्ति गुलाम मोहम्मद शेख पुत्र ख्वाजा अनवर शेख के नाम पर दर्ज है जो कि घोषित आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल का बाप है।

Next Story
epmty
epmty
Top