स्थापित किया कीर्तिमान- बना पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाला....

स्थापित किया कीर्तिमान- बना पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाला....

तिरुवनंतपुरम। कीर्तिमान स्थापित करने की तरफ अग्रसर हो चुके केरल को पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य का दर्जा मिलने वाला है। अभी तक राज्य के 21.87 लाख लोग डिजिटल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुके हैं।

केरल के स्थानीय स्वशासन विभाग की ओर से चलायें जा रहे डिजी केरल कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक राज्य के 21.87 लाख लोगों को डिजिटल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुका है। 21 अगस्त को अब केरल को पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य का दर्जा देने का ऐलान किया जाएगा।

केरल सरकार की ओर से राज्य के लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने का अभियान वर्ष 2023 के सितंबर महीने में शुरू किया गया था और 18 महीने के भीतर ही विभाग ने पूर्ण डिजिटल साक्षरता के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य के 65 साल तक के नागरिकों को लक्ष्य बनाकर काम किया गया था, लेकिन अंततः 1500 से अधिक नव साक्षर प्रतिभागी 90 साल से ज्यादा उम्र के थे, जिसके चलते डिजिकल कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक 21.87 लाख केरल वासियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top