प्रेमी को भेजा फांसी का वीडियो- फिर लिखा आई लव यू.-फंदे पर झूली छात्रा

प्रेमी को भेजा फांसी का वीडियो- फिर लिखा आई लव यू.-फंदे पर झूली छात्रा

प्रयागराज। राज से प्रगति के प्रेम सम्बंध हो गया और फिर राज ने प्रगति से बात करनी बंद कर दी। इससे काफी प्रगति काफी परेशान रहने लगी थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात हुई तो खुदकुशी करने से पहले प्रगति ने प्रेमी को फांसी का वीडियो बनाकर भेजा और फिर आखिरी संदेश आई लव यू लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गई। लड़की के पिता की तहरीर पर थाना अतरसुइया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार बाबा जी का बाग दरियाबाद की रहने वाली केसरवानी की 17 वर्षीय बेटी प्रगति केसरवानी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात बीकॉम में प्रवेश कराने के बाद पढ़ाई कर रही थी। बताया गया कि ठाकुरदीन का हाता बहादुरगंज का रहने वाला राज शर्मा पुत्र मधु शर्मा से उसका प्रेम सम्बंध हो गया था, जिसके बाद वह दोनों एक-दूसरे के परिजनों को भी जानते थे। बताया गया कि राज लक्ष्मण मार्किट में मोबाइल की दुकान पर काम करता है, जो कुछ समय से प्रगति से बात नहीं कर रहा था। प्रगति राज के बात न करने पर बहुत परेशान थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर को दोनों के बीच व्हाट्सअप पर बात हुई, जिस दौरान प्रगति ने राज को 14 सैकंड का फांसी का वीडियो भेजा और लिखा कि तुम यही चाहते हो तो मैं जा रही हूं। करीब दो बजे राज को आई लव यू का मैसेज भेजकर प्रगति ने फांसी लगा ली। जिस समय प्रगति ने फांसी लगाई, उस समय वह घर पर अकेली थी।


घटना के आधे घंटे बाद पिता जब घर पर आये तो उसने बेटी प्रगति का कमरा बंद देखा। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। वह घबरा गये और आसपास के लोगों को बुलाकर धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो प्रगति फंासी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। बताया गया कि रविवार को प्रगति का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने प्रगति के पिता की तहरीर पर राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top