कंट्रोल रूम पहुंचे उच्चाधिकारी, लिया आपातकालीन व्यवस्थाओं का जायजा

कंट्रोल रूम पहुंचे उच्चाधिकारी, लिया आपातकालीन व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून, उत्तराखंड में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव, गृह, शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ शनिवार देर रात उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए)स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे।

इस दौरान, उन्होंने कंट्रोल रूम में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के दौरान समन्वय करने तथा सूचनाओं का त्वरित गति से आदान-प्रदान करने में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है, लिहाजा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर सचिव अभिषेक रुहेला, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबेदुल्लाह अंसारी, यूएसडीएमए के विशेषज्ञ मनीष कुमार भगत, हेमंत बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top