जल भराव को लेकर महापौर के तेवर देख मेट्रो अफसर व ठेकेदार मौके से भागे

जल भराव को लेकर महापौर के तेवर देख मेट्रो अफसर व ठेकेदार मौके से भागे
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। औद्योगिक नगरी के कई इलाकों में मेट्रो की लापरवाही से हुए जल भराव को देखकर बुरी तरह से तमतमाई महापौर के तेवर देख मौके पर मौजूद मेट्रो अफसर तथा ठेकेदार लताड़ लगते ही वहां से भाग खड़े हुए।

दरअसल नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे औद्योगिक नगरी के गोविंद नगर इलाके में हुए जलभराव से उत्पन्न स्थिति को देखने पहुंची थी। नगर आयुक्त के साथ इलाके में पहुंची महापौर ने जगह-जगह हुए जल भराव को देखकर मेट्रो के अफसर तथा ठेकेदार को मौके पर बुलाया।


इस दौरान महापौर की मेट्रो के अधिकारियों के साथ तोड़फोड़ ठीक नहीं किये जाने को लेकर बहस हो गई। इस दौरान जब उन्होंने अफसर को जल भराव में धकेला तो अधिकारियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

धक्का लगने से जलभराव में गिरने से बाल बाल बचे अफसर से महापौर ने पूछा कि जल भराव की लोगों को क्या परेशानी होती होगी? क्या अब कुछ समझ में आया?


उन्होंने कहा कि ऐसे ही यहां के लोग रोजाना जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। महापौर के तेवर तीखे देखकर मेट्रो के अधिकारी और ठेकेदार मौके से भाग निकले। महापौर ने तुरंत टूटी हुई सीवर लाइन को ठीक करने का आदेश दिया है। मेट्रो अफसर से हुई नोंकझोंक का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top