भक्त से चढ़ावे में मिले तोहफे को देख सांवलिया सेठ भी चकराए-चढ़ाई आधा..

चित्तौड़गढ़। मंदिर में भक्त की ओर से अर्पित किए गए तोहफे को देखकर खुद भगवान श्री सांवलिया सेठ भी बुरी तरह आश्चर्य चकित रह गए। तकरीबन आधा किलो चांदी से तैयार पिस्टल जैसा यह तोहफा अब मंदिर परिसर और अन्य लोग के लोगों के बीच में गहरी चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल राजस्थान में श्री सांवलिया सेठ का मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है, मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन पूजन को पहुंचते हैं।
बताया जाता है कि हर महीने मंदिर में करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है और भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान सांवलिया सेठ को समर्पित करते हैं।
अभी तक किसी ने चांदी का मोबाइल चढ़ाया है तो किसी ने ट्रैक्टर और किसी ने मकान या पेट्रोल पंप तक मंदिर में श्री भगवान को समर्पित किए हैं। कई लोग तो ऐसे भी है जो अपनी पूरी फसल की भगवान को अर्पित कर देते हैं।
लेकिन पहली मर्तबा मंदिर में भक्त ने एक ऐसी चीज भगवान को समर्पित की है जो मंदिर परिसर और उसके बाहर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में भगवान को अर्पित किया गया यह तोहफा पिस्टल और उसकी गोलियों जैसा है, भगवान को अनमोल तोहफा समर्पित करने वाले भक्त ने अपना नाम तो उजागर नहीं किया है।
मगर भगवान को चांदी से बनी 500 ग्राम वजन की बंदूक चढ़ाई गई है, इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और पूरी बारीकी के साथ तैयार किया गया है।
श्री सांवलिया सेठ को पिस्टल की गोली की दिक्कत ना हो इसे ध्यान में रखते हुए चांदी की एक गोली भी पिस्टल के साथ चढ़ाई गई है। साथ ही चांदी की लहसुन भी मंदिर में भगवान को समर्पित की गई है।
यह देखकर हर कोई कह रहा है कि भक्ति की भक्ति का यह सचमुच अनोखा तरीका है।