मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलते हुए देखकर लोग खुद तोड़ने लगे मस्जिद

मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलते हुए देखकर लोग खुद तोड़ने लगे मस्जिद

संभल। अवैध निर्माण को लेकर दिए गए नोटिस की समय सीमा समाप्ति के बाद भी जब सरकारी जमीन को मुक्त नहीं किया गया तो प्रशासन की टीम पुलिस की फौज को साथ लेकर मौके पर पहुंची। मैरिज हॉल पर बुलडोजर को गरजते देख स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर चिन्हित की गई मस्जिद के लिए चार दिन की मोहलत मांगी, डीएम की इजाजत मिलते ही मैरिज हॉल के बराबर में बनी मस्जिद को अब लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है।

बृहस्पतिवार को संभल में चल रहे बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत मैरिज हॉल को बुलडोजर की सहायता से गिराया गया है। मौके पर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के अलावा पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई भी तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों एवं पीएसी जवानों के साथ मौजूद है।


तालाब की जमीन पर कब्जा करते हुए बनाएं गए मैरिज हाल तथा मस्जिद के ध्वस्तीकरण की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

प्रशासन का दावा है कि संभल मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर गांव राया बुजुर्ग में स्थित मस्जिद और मैरिज हॉल तालाब की जमीन पर बने हुए हैं। 550 वर्ग फीट जमीन पर मस्जिद बनाने के अलावा 30000 वर्ग फीट पर मैरिज हॉल बनाया गया है।

बुलडोजर की सहायता से सवेरे के समय मैरिज हॉल को जब तोड़ने का काम शुरू किया गया तो स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया से मुलाकात कर चिन्हित की गई मस्जिद गिराने के लिए चार दिन की मोहलत मांगी।

जिलाधिकारी ने जब पब्लिक की डिमांड पर अपनी सहमति जता दी तो ध्वस्त किए गए मैरिज हॉल के बराबर में बनी मस्जिद को लोगों ने अब खुद तोड़ना शुरू कर दिया है।

उधर बुलडोजर एक्शन को लेकर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि बुलडोजर से बहुत जुल्म किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस का भी पालन नहीं हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top