IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक-इमीग्रेशन एरिया से ब्रिटिश नागरिक फरार

IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक-इमीग्रेशन एरिया से ब्रिटिश नागरिक फरार
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा में चूक के अंतर्गत इमीग्रेशन एरिया से फरार हुआ ब्रिटिश नागरिक शहर में घुसकर लापता हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस दौड़ धूप करने में लगी हुई है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत ब्रिटिश नागरिक फिटज पैट्रिक इमीग्रेशन एरिया से फरार हो गया है।

28 अक्टूबर को होना बताई जा रही इस घटना के अंतर्गत ब्रिटिश नागरिक बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंचा था, थाईलैंड के रास्ते ब्रिटिश नागरिक को डिपोर्ट करके ब्रिटेन भेजा जाना था, लेकिन वह राजधानी दिल्ली में अधिकारियों से नजर बचाते हुए इमीग्रेशन एरिया से फरार हो गया।

ब्रिटिश नागरिक की तलाश के लिए अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी दौडधूप कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर एयरलाइन स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि आखिर ब्रिटिश नागरिक किस प्रकार इमीग्रेशन एरिया से निकालकर एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर भाग निकला? इस दौरान सुरक्षा में कहां पर चूक हुई है।

फिलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से इमीग्रेशन एरिया से फरार हुए ब्रिटिश नागरिक की कोई तस्वीर साझा नहीं की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top