जंगलों से सुरक्षा बलों ने बरामद किया भारी मात्रा में नक्सल डंप

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगलों से एक बड़ा नक्सल डंप बरामद किया गया है, जिसमें विस्फोटक पदार्थ, युद्धक सामग्री और नक्सल साहित्य शामिल हैं।
यह कार्रवाई गत 27 सितंबर को पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सूचनाओं के आधार पर, डी-माइनिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।जिसके दौरान आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की आशंका पर बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने सुरक्षा के कड़े मानकों का पालन करते हुए जंगल की तलाशी ली। इस दौरान विस्फोटक पदार्थ, कुकर,लिथियम बैटरी, विभिन्न प्रकार के स्विच, वॉकी-टॉकी चार्जर, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य आदि सामानों की बरामदगी की गई है।
इस बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह सामग्री नक्सलियों की सक्रिय कुतुल एरिया कमेटी से जुड़ी है, जो सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक लगाया करती है। एसपी रॉबिंसन गुरिया ने बताया कि"यह बरामदगी नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है। इससे उनकी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना पर पानी फिर गया है।"
यह इस इलाके में सुरक्षा बलों की लगातार दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पहले 25 सितंबर को भी इसी कोड़लियर क्षेत्र से 25 किलोग्राम वजन के पांच आईईडी बरामद करके नष्ट किया गया था।