सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग- मुठभेड में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, मुकाबला करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जनपद के केरन सेक्टर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब शुक्रवार को इंडियन आर्मी को नियंत्रण रेखा के पार से देश में घुसपैठ किए जाने की जानकारी मिली थी।

इनपुट के बाद एक्शन में आए इंडियन आर्मी के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया था।

शनिवार को भारतीय सेना की यूनिट चिनार कॉर्प्स की ओर से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान घुसपैठ कर रहे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें दो आतंकी मारे गए। इंडियन आर्मी का कहना है कि ऑपरेशन पिंपल अभी तक जारी है। मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकियों की पहचान अथवा वह किस संगठन से जुड़े हैं, इस बाबत अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।


