कुलगाम में सर्च ऑपरेशन जारी- अभी तक दो आतंकी ढेर- एक हिट लिस्ट में था

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अखल में सुरक्षा बलों का तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते हाईटेक सर्विलांस के माध्यम से सर्चिंग की जा रही है। सुरक्षा बलों ने कल दो टेररिस्ट ढेर किए थे।
रविवार को भी जम्मू कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगल में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों की ओर से तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरक्षा बलों के जवानों को अभी इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनमें से एक आतंकी घायल है।

कुलगाम जनपद के अखल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बलों ने 1 अगस्त की रात को शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार को दो आतंकियों को मार कर ठिकाने लगाया था। इनमें से एक आतंकी की पहचान पुलवामा के रहने वाले हेरिस नजीर डार के तौर पर हुई थी, सी कैटेगरी का आतंकी हेरिस नजीर उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों द्वारा पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए गए थे।
सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुए हेरिस के पास से एक एके- 47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद हुआ था। एनकाउंटर के दौरान घायल हुए सेना के जवान का 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
दूसरा आतंकी दोपहर के समय मारा गया था, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।