पहलगाम हमले के आतंकियों की तलाश जारी- सुरक्षाबलों ने लगाए पोस्टर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चलाकर 26 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। आतंकियों की पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।
मंगलवार को सुरक्षा बलों की ओर से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कई जनपदों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए पोस्टर लगाए गए हैं।
सुरक्षा बलों की ओर से विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए गए पोस्टरों में कहा गया है कि इन आतंकियों की पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला अंजाम देते हुए निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारतीय सेना ने इसके जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए थे, जिसे लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है।