तलाशा आपदा में अवसर-पैसे लेकर कराई ट्रक की एंट्री-अब दरोगा एवं....

तलाशा आपदा में अवसर-पैसे लेकर कराई ट्रक की एंट्री-अब दरोगा एवं....

सहारनपुर। आपदा में अवसर तलाशते हुए श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद पैसे लेकर ट्रक की एंट्री कराने वाले दरोगा एवं सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वायरल हुई वीडियो के आधार पर हुई पहचान के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर की गई व्यवस्था के अंतर्गत शिव भक्त कांवड़ियों को किसी बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए कांवड़ यात्रा मार्गों पर अनेक स्थानों पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी पैसे लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में ट्रक की एंट्री करा रहे हैं।

जनपद सहारनपुर की रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र की चुन्हैटी पुलिस चौकी का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस कर्मी पैसे लेकर ट्रक की प्रतिबंधित जोन में एंट्री करा रहे हैं ।

जैसे ही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच कराई, वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मियों की पहचान कराते हुए उसमें दिखाई दे रहे दरोगा एवं दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को कहा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top