गुमशुदा की तलाश- किसी व्यक्ति को मिले तो इस नंबर पर दें सूचना

गुमशुदा की तलाश- किसी व्यक्ति को मिले तो इस नंबर पर दें सूचना

मुजफ्फरनगर। झारखंड के जिला सरायकेला खरसावां में स्थित सरिया की नीलांचल कंपनी से सरिया लोड करने गए परिचालक कहीं गुम हो गया है। चालक ने परिचालक को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उसकी सूचना थाने पर भी दी गई। अभी तक परिचालक इंतजार का पता नहीं चल सका।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के गांव रुड़कली फतेह अली का निवासी मुदस्सिर ट्रैक्टर नंबर UP 12 AT 1400 का चालक है। चालक मुदस्सिर के साथ वाहन पर गांव का ही परिचालक इंतजार पुत्र अशफाक अहमद वाहन से सरिया लोड करने के लिए नीलांचल कंपनी (स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कांड्रा) जिला सरायकेला खरसावां, झारखंड में पहुंचे और दिनांक 22 जुलाई 2025 को नीलांचल कंपनी के मुख्य गेट के सामने वाहन को खड़ा करके वहां पर दोनों सो गए। जैसे ही सुबह मुदस्सिर की नींद से आंख खुली तो इंतजार वहां पर नहीं मिला, जिसके बाद चालक मुदस्सिर ने इंतजार की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके पश्चात चालक मुदस्सिर ने थाना कांड्रा पर पहुंचकर इंतजार पुत्र अशफाक अहमद निवासी गांव फतेह अली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक इंतजार का कोई पता नहीं चल सका है।

बताया गया कि परिचालक इंतजार पुत्र अशफाक का कद करीब साढ़े पांच फिट बाल, दाढ़ी सफेद है और सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए है। यदि किसी भी व्यक्ति को इंतजार कहीं भी दिखाई देता है तो 97568 03827 नंबर पर कॉल करके सूचना दें।

Next Story
epmty
epmty
Top