धंसी खदान में दबे मजदूरों की तलाश जारी- 18 में से मिले तीन के शव

धंसी खदान में दबे मजदूरों की तलाश जारी- 18 में से मिले तीन के शव
  • whatsapp
  • Telegram

सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में धंसी खदान में दबे 18 में से तीन मजदूरों के शव अभी तक बरामद हो गए हैं, मलबे में दबे 15 अन्य मजदूरों को निकालने के प्रयास लगातार जारी है, लेकिन खदान में भरा पानी और वहां तक जाने का रास्ता सही नहीं होना रेस्क्यू में बाधक बन रहा है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हुए खदान धंसने के हादसे में दबे मजदूरों को निकालने का काम निरंतर जारी है। खदान में पानी भरा होने और वहां तक जाने का रास्ता ठीक नहीं होने की वजह से मलवा हटाने में दिक्कत हो रही है, हालांकि रास्ता बनाने के लिए मशीनें लगाई गई है और मलबा स्थल तक पहुंचने के लिए पत्थर गिट्टी डालकर रास्ता तैयार कर दिया गया है।

हादसे पर अपनी नजर रख रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एडीजी जोन पियूष मोर्डिया मौके पर पहुंचे हैं, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने उन्हें अभी तक चलाएंगे ऑपरेशन की जानकारी दी है।

मंडल आयुक्त मिर्जापुर राजेश प्रकाश और आईजी मिर्जापुर आरपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने भी दोबारा हादसा स्थल पर पहुंचकर मौके पर मौजूद आला अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी दी है।

धंसी खदान में दबे 18 मजदूरों में से अभी तक 15 लोगों के सब बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 15 मजदूर अभी तक भी खदान के अंदर दबे हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top