SDM की गाड़ी पर पथराव- अफसर ने भागकर बचाई जान- गनर ड्राइवर घायल

अलीगढ़। अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को मौके पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध में उतरे लोगों ने अधिकारियों के सामने जमकर बवाल काटा। एसडीएम की गाड़ी पर किए गए पथराव से शीशे टूट गए, इस दौरान ड्राइवर और गवर्नर पथराव की चपेट में आकर घायल हो गए। एसडीएम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
अलीगढ़ जनपद के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव असदपुर कायम में अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को इकट्ठा हुए लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची टीम के सामने इकट्ठा हुई भीड़ ने जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते टीम को बीच में ही कार्यवाही ब्रेक कर वापस लौटना पड़ा।
लेकिन इसी दौरान मौके से होकर गुजर रहे अतरौली एसडीएम की गाड़ी को लोगों की भीड़ में घेर लिया और पथराव करके उसका शीशा तोड़ दिया।
गाड़ी में सवार एसडीएम ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। पथराव की चपेट में आकर एसडीएम का ड्राइवर और गनर घायल हो गया है, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने हालातो पर नियंत्रण किया। इस मामले को लेकर 8 नामजद एवं 25- 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम पर हमला करने के मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।


