SDM ने होटल में मारा छापा आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े

सहारनपुर। एसडीएम ने पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर जब एक होटल में छापेमारी की तो एक दर्जन से अधिक युवक - युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने होटल को सील करते हुए मालिक को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर के नानौता इलाके के होटल में अनैतिक कार्यों की सूचना पुलिस प्रशासन को मिल रही थी। बताया जाता है कि एसडीएम डॉक्टर पूर्वा शर्मा ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक टीम बनाकर होटल पर छापामारी कर दी। बताया जाता है कि जब टीम ने होटल में छापामारी की तो एक दर्जन से अधिक युवक - युवतियां होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं।
पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में ले लिया है और उनसे होटल में आने के वजह को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों की टीम ने होटल को सील करते हुए इसके मालिक को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। एसडीएम डॉक्टर पूर्वा शर्मा ने गहनता से जांच की तो होटल में कई गड़बड़ियां पाई गई । अब होटल को सील कर दिया गया है । पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।