MLA की शिकायत के बाद हटी SDM मोनालिसा फिर पहुंची बुढ़ाना

MLA की शिकायत के बाद हटी SDM मोनालिसा फिर पहुंची बुढ़ाना

मुजफ्फरनगर। खतौली तहसील के एसडीएम संजय कुमार के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद मुजफ्फरनगर के डीएम ने मोनालिसा जौहरी को बुढ़ाना तो राजकुमार को खतौली का नया एसडीएम बनाया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों शासन ने खतौली के एसडीएम का चार्ज संभाल रहे संजय कुमार का मथुरा जनपद के लिए तबादला कर दिया था। तब से खतौली तहसील में नए एसडीएम की पोस्टिंग होनी थी। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश चंद्र मिश्रा ने राजकुमार भारती को खतौली का नया एसडीएम बनाया है तो वही मुख्यालय पर तैनात मोनालिसा जोहरी को एसडीएम बुढ़ाना के रूप में पोस्टिंग दी गई है। हालांकि यह तबादाले सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है क्योंकि एसडीएम खतौली के गैर जनपद रिलीव होने के कारण नए एसडीएम की पोस्टिंग होनी थी लेकिन मोनालिसा जौहरी को बुढ़ाना का एसडीएम बनाना चर्चा का विषय बन गया है ।

गौरतलाप है कि मोनालिसा जौहरी इससे पहले भी बुढ़ाना के एसडीएम के रूप में कार्यरत थी। लगभग 1 साल पहले बुढाना से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और विधानसभा में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने एसडीएम मोनालिसा जोहरी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुजफ्फरनगर डीएम को शिकायत की थी। तब बुढाना की एसडीएम मोनालिसा जौहरी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। उसके बाद मोनालिसा जोहरी को एसडीएम खतौली के पद पर भी तैनात किया गया था। बाद में उनकी जगह संजय कुमार को नया एसडीएम खतौली बनाकर भेजा गया था तथा मोनालिसा जौहरी को फिर से जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। अब मोनालिसा जौहरी को फिर से बुढ़ाना के एसडीएम के तौर पर तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top