बीफार्मा रिजल्ट में SD कॉलेज के छात्रों ने गाड़े सफलता के झंडे

बीफार्मा रिजल्ट में SD कॉलेज के छात्रों ने गाड़े सफलता के झंडे

मुजफ्फरनगर। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए बी फार्मा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के परीक्षा फल में एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के स्टूडेंट ने सफलता के झंडे गाडते हुए अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है। महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रबंधन की ओर सम्मानित भी किया गया है।

बुधवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से बी फार्मा तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित किया गया है।

शहर के भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के छात्र हर्षित धारियाल ने तृतीय वर्ष के परीक्षा फल में 81.006 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय में अवनी 78.73 एसजीपीए के साथ द्वितीय स्थान पर रही है। महाविद्यालय के छात्र क्षैतिज 76 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरे स्थान पर कामयाब रहे हैं।

उधर चतुर्थ वर्ष के परीक्षा फल में एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज की छात्रा फ़ातिमा बिन्ते असद 82.71 एसजीपीए साथ प्रथम स्थान पर रही है। भारती में 81.57 एसजीपीए प्राप्त कर तृतीय द्वितीय स्थान हासिल किया है। 80.1 एसजीपीए प्राप्त कर फिरोज को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा है।

महाविद्यालय की ओर से तैयार की गई श्रेष्ठता सूची के आधार पर टॉपर्स रहे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति देकर सम्मानित किया गया है।

महाविद्यालय प्रबंधन ने बी फार्मा चतुर्थ एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा फल में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं के सफल रहने पर शत-प्रतिशत परीक्षा फल पर खुशी जताई है।

कॉलेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में बी फार्मा तृतीया और चतुर्थ वर्ष का परी़क्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शिक्षकों ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा. वैशाली, डा. भुवनेन्द्र सिंह, डा0. पोपिन कुमार, डॉ. निशा सिंह, डॉ. मंयक चित्रांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, राबिया प्रवीन, मिनाता, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ. जूबैर, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग अश्वनी पाल, मौ. आरिफ आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top