SD कॉलेज के छात्र आर्यन ने ए.के.टी.यू. स्पोर्ट्स फेस्ट में जीता गोल्ड

SD कॉलेज के छात्र आर्यन ने ए.के.टी.यू. स्पोर्ट्स फेस्ट में जीता गोल्ड

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के छात्र आर्यन सांडिल्य ने अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय देते हुए ए.के.टी.यू. (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी) के स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 (जोनल स्तर) की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल कॉलेज कैंपस में खुशी की लहर दौड़ गई बल्कि जिले का नाम भी गौरवान्वित हुआ।


भोपा रोड स्थित एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज, मुजफ्फरनगर के बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन सांडिल्य ने ए.के.टी.यू. स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 में 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता।

यह प्रतियोगिता 16 व 17 अक्टूबर 2025 को आई.आई.एम.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ में आयोजित की गई थी, जिसमें आठ जिलों के धावकों ने भाग लिया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने आर्यन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षा के साथ खेलों में भागीदारी से आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।” डॉ. अरविंद कुमार, स्पोर्ट्स गुरुओं और शिक्षकों ने विजेता छात्र को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


उन्होंने बताया कि यह दौड़ चार चरणों में आयोजित हुई, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद आर्यन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया।आर्यन सांडिल्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, शिक्षकों और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।

कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिनमें डा. वैशाली, डॉ. भुवनेन्द्र सिंह, डॉ. निशा सिंह, डॉ. पोपिन कुमार, डॉ. पायल दीपक, मीनू देवी, रितु कौशिक, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, और महिमा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top