SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: नव- प्रवेशित स्टूडेंट्स के आगमन पर हुई फ्रेशर पार्टी

मुजफ्फरनगर। स्थित एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में बीकॉम;एलएलबी संकाय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति विनोद कुमार ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित करके किया।इस अवसर पर कॉलेज सचिव विनोद कुमार ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टीएक ऐसा माध्यम हैं जिसके द्वारा आने वाले विद्यार्थी अपने वरिष्ठ साथियों से परिचय कर स्वयं को कॉलेज का हिस्सा मानते हैंl कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेणु गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्साह व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। कालेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर होता है जब नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह के बंधन में बधते है।

कार्यक्रम का संचालन अनुज शर्मा, जोया खान, दीप बेनीवालतथा सार्थक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना तथा मां सरस्वतीकी वंदना के साथ-साथ उपासना और गायत्री ने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, सभी नवआगंतुक छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देकर अपनी प्रस्तुति दी जिसमे रुद्र और गौरव ने एकल नृत्य, पीयूष, गौरव, अवध, वंश एवं रुद्र ने सामूहिक नृत्य आदि किए,कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर फ्रेशररुद्र एवं मिस फ्रेशर देविका को चुना गया। मिस्टर चार्म गौरव और मिस ब्यूटीसांची को चुना गया।सर्वश्रेष्ठ कैटवाक का पुरुस्कार रुद्र को मिलाl उत्कृष्ठ प्रदर्शन खुशी बंसल को प्राप्त हुआl सांत्वना पुरुस्कार वेदिका और इच्छा को संयुक्त रूप से प्रदान कियाIबेस्ट ड्रेस अवार्ड सानिया बांगा को दिया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रीतिचौहान, अनिता सिंह, छवि जैन,प्रीति दीक्षित, बीता गर्ग और पूनम शर्मा शामिल रहे।
इस अवसरडॉमुकुल गुप्ता, डॉ. अमित चौहान,अमित त्यागी,डॉ. दीपक मलिक,डॉ. अभिनव गोयल,वैभव कश्यप,अमित भारद्वाज, विपुल कुमार,उमेश चंद त्रिपाठी,शुभम सिंघल,ऐश्वर्य एवं मौ० आमिरआदि उपस्थित रहे।


