बाईपास पर पलटी स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे-नायब तहसीलदार एवं ड्राइवर..

रायबरेली। राजधानी लखनऊ से चलकर प्रयागराज जा रही स्कॉर्पियो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में घायल हुए नायब तहसीलदार और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नायब तहसीलदार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।
रविवार को प्रयागराज जनपद की बारा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार रमेश यादव अपने ड्राइवर ज्ञानचंद साहू के साथ राजधानी लखनऊ से चलकर प्रयागराज जा रहे थे, जिस समय उनकी गाड़ी रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के पास पहुंची तो इसी दौरान गाड़ी के सामने एक अन्य वाहन आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में नायब तहसीलदार की स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और वह सड़क पर पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नायब तहसीलदार एवं ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए नायब तहसीलदार एवं ड्राइवर को ऊंचाहार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद नायब तहसीलदार रमेश यादव को गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।