डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो- 4 श्रद्धालुओं की मौत

चित्तौड़गढ़। नीमच- अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। स्कार्पियो में सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले श्रद्धालु स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे, जिस समय उनकी गाड़ी चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके में नीमच- अजमेर नेशनल हाईवे पर पहुंची तो अनियंत्रित हुई स्कॉर्पिओ डिवाइडर से टकराने के बाद रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में 42 वर्षीय संजय उर्फ संजू, 32 वर्षीय गौरव, 18 वर्षीय अनिल तथा ड्राइवर राजेश उर्फ राजा चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई है।
उज्जैन के बड़नगर के इंगोरिया गांव के रहने वाले यह सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत को के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।