ई रिक्शा टच होने पर स्कूटी सवार को पीटा- किया पथराव- अब तलाश.....

ई रिक्शा टच होने पर स्कूटी सवार को पीटा- किया पथराव- अब तलाश.....

कानपुर। ई रिक्शा टच होने पर स्कूटी सवार को पीटने के साथ घर पर पथराव किया गया। स्कूटी में भी तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने जांच की तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई मिली। मुकदमा मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

महानगर के पेंच बाग निवासी मोहम्मद फरदीन खान की जाजमऊ थाना क्षेत्र के पोखरपुर की रहने वाली बहन की डिलीवरी होने वाली थी, जिसके चलते वह अपनी बहन के घर और वहां से हॉस्पिटल जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले थे।

जाजमऊ इलाके में एक ई रिक्शा सवार से उसकी स्कूटी की टक्कर हो गई। इससे गुस्साए ई रिक्शा चालक ने पहले तो लोहे की राड से फरदीन को जमकर पीटा। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए जब मोहम्मद फरदीन अपनी बहन के फ्लैट में घुसा तो ई रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ बहन के मकान पर हमला कर दिया।


पहले तो अपार्टमेंट में जमकर पथराव किया गया और वहां मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। मोहम्मद फरदीन की सूचना पर थाना जाजमऊ पुलिस और डायल 112 की फोर्स मौके पर पहुंची। इससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सारा मामला एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ मिला है।

थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top