बॉर्डर इलाकों में खुले स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर

जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बने सैन्य तनाव के बाद बंद किए गए बॉर्डर इलाकों के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र तथा कोचिंग सेंटर आदि खोल दिए गए हैं।
मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्री गंगानगर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर खोल दिए गए हैं।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 11:00 बजे प्रशासन की ओर से शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश जारी किया गया। हालांकि सवेरे से स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
प्रशासन की और से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बने सैन्य तनाव के चलते अब सीमावर्ती जनपद बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर में भी ब्लैक आउट नहीं होगा।
Next Story
epmty
epmty