डंपर के साथ टक्कर में स्कूल वैन के उड़े परखच्चे- ड्राइवर समेत 14......

कन्नौज। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन की डंपर के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार 25 लोगों में से घायल हुए 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोमवार की सवेरे कन्नौज में इब्राहिमपुर पुलिया के पास हुए हादसे में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन की डंपर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल वैन में 25 लोग सवार थे, इनमें से 13 बच्चों के साथ ड्राइवर को मिलाकर कुल 14 लोग घायल हुए हैं।
सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसा होते ही स्कूल वैन पलट गई और उसके भीतर से धुएं का गुब्बार निकलने लगा।
आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों एवं ड्राइवर को बाहर निकाला। इस दौरान रास्ते से होकर गुजर रहे कांवड़ियों ने डंपर चालक को दौड़कर पत्थर मारे, लेकिन वह मौके से भाग जाने में कामयाब रहा।