ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई स्कूल वैन- मौके पर चीख पुकार

ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई स्कूल वैन- मौके पर चीख पुकार

चेन्नई। दिन निकलते ही हुए रेल हादसे में ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन उसी समय आई ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में फिलहाल दो स्टूडेंट की मौत होना बताई जा रही है, घायल स्टूडेंट की संख्या का अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है।

मंगलवार को तमिलनाडु के कुड्डालौर के पास सेम्मन कुप्पम हुए बड़े रेल हादसे में स्कूल वैन दुर्घटना का शिकार हो गई है।

यह बड़ा हादसा उस वक्त हुआ है जब बच्चों को उनके घरों से स्कूल लेकर जा रही वैन रेलवे ट्रैक को पार करते समय उसी वक्त धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन से टकरा गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, ट्रेन की टक्कर से स्कूली वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस हादसे में घायल हुए बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस हादसे में घायल हुए स्टूडेंट की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में फिलहाल दो बच्चों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top