दिन निकलते ही पलटी स्कूल बस- टीचर समेत कई गंभीर- सभी हायर सेंटर..

बिजनौर। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई है। हादसा होते ही गाड़ी में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायल हुई टीचर समेत पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।
जनपद के अफजलगढ़- कालागढ़ मार्ग पर हुए हादसे में सनशाइन स्कूल की बस तकरीबन 25 बच्चों एवं टीचर को लेकर स्कूल जा रही थी।

तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए जा रही बस के ड्राइवर ने मोड पर अपना नियंत्रण को दिया, जिसके चलते बेकाबू हुई बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गनीमत इस बात की रही कि यह बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पलटते ही भीतर सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार बच गई।

बच्चों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों ने तुरंत बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया, इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों द्वारा बस से निकाले गए घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया। टीचर के अलावा चार बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।