फिर तूल पकड़ रहा संजौली मस्जिद मामला- थाने के बाहर भूख हड़ताल

शिमला। राजधानी की विवादित संजौली मस्जिद का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ गया है। बाहरी लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में थाने के बाहर आमरण शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली स्थित मस्जिद का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ गया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने पुलिस स्टेशन के बाहर तीन प्रमुख डिमांड को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों बाहरी लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने, अदालत द्वारा अवैध करार दी गई संजौली मस्जिद का बिजली पानी काटने और अदालत के फरमान के मुताबिक मस्जिद के ढांचे को गिराने की डिमांड उठाई है।

उल्लेखनीय है की देवभूमि संघर्ष समिति ने बीते शुक्रवार को अवैध करार दी जा चुकी संजौली मस्जिद में नमाज अदा करने आए बाहरी राज्यों के मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोक दिया था। इस दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच बहस भी हुई थी। लेकिन बाद में मामला तूल पकड़ने पर बाहरी लोग बिना नमाज पड़ेगी लौट गए थे।
इस मामले को लेकर संजौली पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। नामजद किए गए लोगों पर समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने की वजह से देवभूमि संघर्ष समिति बुरी तरह से भड़क उठी है और उसने आज थाने के बाहर पुलिस कार्यवाही के विरोध में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।


