सनातन पदयात्रा- CM ने धीरेंद्र के साथ सड़क पर बैठ खाए पूडी सब्जी

सनातन पदयात्रा- CM ने धीरेंद्र के साथ सड़क पर बैठ खाए पूडी सब्जी
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के दसवें और आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पद यात्रा में शामिल हुए। तकरीबन 5 किलोमीटर तक पैदल चले मुख्यमंत्री ने सड़क पर बैठकर धीरेंद्र शास्त्री के साथ पूडी सब्जी भी खाई।

रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा के दसवें और आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मथुरा पहुंचकर पदयात्रा में शामिल हुए।

यात्रा में तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दी भीड़ ही भीड़ को देखकर भावुक हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कोई बिहार तो कोई महाराष्ट्र से अपना घर छोड़कर पदयात्रा में शामिल होने आया है।


उन्होंने बताया कि एक बालक की मां वेंटिलेटर पर है फिर भी वह सनातन एकता पद यात्रा में शामिल हुआ है, इस बात ने मेरे हृदय को क्षीण-क्षीण कर दिया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री काफी दूर तक पैदल भी चले, इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के साथ सड़क पर बैठकर सब्जी पूडी का भी आनंद लिया। मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा का आज समापन होगा, इससे पहले सनातन सभा होगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top