जेल में बंद सलीम की KGMU में मौत-इलाज के लिए था भर्ती

जेल में बंद सलीम की KGMU में मौत-इलाज के लिए था भर्ती
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमों के सिलसिले में जिला कारागार में बंद सलीम की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे केजीएमयू यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में निरुद्ध 47 वर्षीय बंदी सलीम पुत्र बरकतउल्ला की बीती रात किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के अस्पताल में मौत हो गई है। जनपद कासगंज का रहने वाला सलीम विभिन्न धाराओं में जिला कारागार में निरुद्ध था।

तबीयत खराब होने की वजह से जेल अधीक्षक द्वारा सलीम को पिछले महीने की 30 जुलाई को इलाज के लिए बलरामपुर के जिला अस्पताल में भेजा गया था, जहां से सीरियस कंडीशन के चलते डॉक्टरों द्वारा सलीम को 16 अगस्त को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।

केजीएमयू के चिकित्सकों द्वारा आवश्यक उपचार प्रदान किए जाने के बावजूद सलीम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते 26 अगस्त की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सलीम की मौत की सूचना तत्काल जेल प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं सलीम के परिजनों को दे दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top