उधार की दारू नहीं देने पर सेल्समेन का मर्डर- सीने से तमंचा सटाकर..

मेरठ। उधार की शराब देने से इनकार करने पर ठेके के सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। सेल्समैन को सीने से सटाकर गोली मारने का आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। अस्पताल ले जाएं गए सेल्समैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा का रहने वाला सुदेश उर्फ लाला पप्पू उर्फ मामा शुक्रवार की रात गांव ज्वालागढ़ के ठेके पर दारू खरीदने के लिए गया था।

दारू के ठेके पर मौजूद 33 वर्षीय सेल्समैन कुलदीप पुत्र रामभूल निवासी गांव सलावा से उसने दारु मांगी। सेल्समेन ने जब उससे पैसे मांगे तो सुदेश ने बाद में पैसे देने की बात कही।
कुलदीप ने उधार में दारू देने से इनकार कर दिया, बस इसी बात से गुस्साये पप्पू ने तुरंत दुकान पर बैठे कुलदीप को बाहर खींच लिया और नहीं आने पर उसके सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते बुरी तरह लहूलुहान हुआ कुलदीप नीचे गिर पड़ा और वही तड़पकर उसकी मौत हो गई।
मर्डर की वारदात के बाद पप्पू मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद सरधना थाना पुलिस के अलावा सीओ सरधना संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे और गोली लगने से लहूलुहान हुए कुलदीप को सरधना सीएचसी पर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया है कि मर्डर करके फरार हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।