संत प्रेमानंद महाराज ने फिर बंद की रात्रि पदयात्रा- मायूस होकर लौट....

संत प्रेमानंद महाराज ने फिर बंद की रात्रि पदयात्रा- मायूस होकर लौट....

मथुरा। वृंदावन के महान संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी रात्रि कालीन पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। 5 दिन से रात्रि पदयात्रा पर संत प्रेमानंद के नहीं निकलने पर हजारों की संख्या में भक्ति मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।

शुक्रवार को भी संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि कालीन पदयात्रा वृंदावन में नहीं निकाली गई है। पिछले 5 दिनों से रात्रि कालीन पदयात्रा बंद है, लेकिन हजारों की संख्या में भक्त रोजाना उनके दर्शन के लिए पदयात्रा मार्ग पर पहुंच रहे हैं।


शुक्रवार को भी संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि कालीन पदयात्रा के नहीं निकलने पर रात से इंतजार में टकटकी लगाए बैठे भक्तों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है।

उधर केली कुंज आश्रम की ओर से फिलहाल संत प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि कालीन पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की जानकारी दी गई है।

केली कुंज आश्रम ने भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि प्रेमानंद महाराज ने रात्रि कालीन पदयात्रा बंद कर रखी है, इसलिए दर्शन के लिए भक्त रास्ते में ना खड़े हो।

Next Story
epmty
epmty
Top