डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया- रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया

डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया- रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रुपए की वैल्यू अब और कम हो गई है, डॉलर के मुकाबले रुपया आज अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कारोबार में रुपया 88.49 तक लुढ़क गया है।

मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, सवेरे के समय हुए कारोबार के दौरान रुपया 48.49 तक लुढ़क गया जो पिछले दो हफ्ते पहले के ऑल टाइम लो यानी 88.46 को पार कर गया है।

मंगलवार की सवेरे रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 88.41 प्रति डॉलर पर खुला था, जबकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले यह रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.31 पर बंद हुआ था।

यह गिरावट उस समय हुई थी जब एशियाई बाजारों में डॉलर में थोड़ी सी कमी आई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top