नहीं खुला रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे-तीसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा बंद

नहीं खुला रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे-तीसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा बंद
  • whatsapp
  • Telegram

रुद्रप्रयाग। बारिश और भूस्खलन की वजह से आज लगातार तीसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा बाधित हो रही है। मुनकटिया में रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ा हुआ है। कार्यदाई संस्था की जेसीबी एवं डोजर मलबे को साफ करने में जुटे हुए हैं।

शनिवार को भी रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे के नहीं खुल पाने की वजह से पवित्र केदार नाथ यात्रा आज तीसरे दिन भी बंद रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी और कार्यदाई संस्था दो जेसीबी तथा एक डोजर के साथ दोनों तरफ का मालवा साफ करने में जुटी हुई है।

हाईवे पर जमा हुए टनों मलबे एवं बोल्डरों के साथ ही पहाड़ी से कई बार रुक-रुक कर पत्थर गिरने से हाईवे को साफ करने में दिक्कतें हो रही है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने आज शनिवार की रात तक हाईवे खुलने की उम्मीद जताई है। उधर पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण करते हुए मलबे को साफ करने के काम में जुटे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राज मार्ग मुनकटिया के समीप हुए भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया था। कोढ़ में खाज की तरह रात के समय हुई भारी बारिश ने लैंडस्लाइड के दायरे को बढ़ाते हुए हाईवे के काफी बड़े हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही ऊपर की तरफ सोनप्रयाग- गौरीकुंड पैदल मार्ग का एक हिस्सा टूट गया था। टनों मलबा एवं बोल्डर जमा हो जाने से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top