देव स्थल के पास पेशाब को लेकर बवाल-साजिद बेग किया गया गिरफ्तार

पीलीभीत। रोडवेज बस स्टैंड के भीतर देव स्थल के पास एक कर्मचारी द्वारा पेशाब किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने इस मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस में आरोपी कर्मचारी को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।
पीलीभीत स्थित रोडवेज बस स्टैंड के भीतर देव स्थल के पास एक कर्मचारी साजिद बेग द्वारा पेशाब किए जाने के मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया, रोडवेज कर्मचारी साजिद बेग को अन्य रोडवेज कर्मियों ने देव स्थल के पास आज एक बार फिर से पेशाब करते हुए देख लिया था।
इससे पहले भी साजिद बेग की ऐसी हरकत सामने आ चुकी थी, लेकिन साथी कर्मचारियों ने उसे इस मामले को लेकर वार्निंग जारी की थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए पेशाब करने वाले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए देव स्थल के पास पेशाब करने के आरोपी कर्मचारी साजिद बेग को हिरासत में ले लिया। इस घटना को लेकर बस स्टैंड परिसर के भीतर काफी देर तक अफरातफरी माहौल बना रहा।
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच जाती है, कर्मचारी कपिल राज ने इसे अनुशासनहीनता बताया है।