इंटर कॉलेज के बाहर कार में स्टंटबाजी का हुड़दंग-पुलिस ने सीज की गाड़ी

इंटर कॉलेज के बाहर कार में स्टंटबाजी का हुड़दंग-पुलिस ने सीज की गाड़ी
  • whatsapp
  • Telegram

हरदोई। छात्राओं के कॉलेज के बाहर कार सवार युवकों ने स्टंटबाजी का हुड़दंग करते हुए अपने साथ सड़क चलते लोगों के जीवन को भी संकट में डाला। स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध के सुर बुलंद करने पर सक्रिय हुई पुलिस ने हुड़दंग में इस्तेमाल की गई गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सीज कर दिया है।

हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के बाहर कार में सवार हुए युवकों द्वारा जमकर स्टंट बाजी की गई। स्कूल की छुट्टी के समय कार में सवार युवकों द्वारा स्टंट के नाम पर किए गए हुड़दंग का वीडियो वायरल होने के बाद पब्लिक में भारी रोष उत्पन्न हो गया।

वायरल हो रहे वीडियो में कार की खिड़कियों से लटकते हुड़दंगी तेज रफ्तार में गाड़ी को दौड़ाते हुए शोर शराबा करते दिखाई दे रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक हरदोई ने बताया है कि वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने थाना अतरौली पुलिस को हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दी कार को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कब्जे में लेते हुए उसे सीज कर दिया। सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार की अगुवाई में सक्रिय हुई पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो में शामिल अन्य लड़कों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरदोई पुलिस ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी विधि विरुद्ध कार्य नहीं किया जाए, इस तरह के मामलों में कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उधर वायरल हुई वीडियो के बाद पब्लिक ने डिमांड उठाई है कि स्कूलों के बाहर पुलिस की स्थाई व्यवस्था की जाए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top