BHU में छात्रों का बवाल- दो गुटों में मारपीट, हंगामा, पथराव तोड़ी...

BHU में छात्रों का बवाल- दो गुटों में मारपीट, हंगामा, पथराव तोड़ी...

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में बैरियर से निकलने को लेकर आईआईटी एवं बिरला हॉस्पिटल के स्टूडेंट आमने-सामने आ गए। धक्का मुक्की के बाद शुरू हुई मारपीट के दौरान दोनों तरफ से पत्थर बाजी की गई।


वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में रविवार की परी रात हंगामा उतरता रहा। बैरियर से निकलने को लेकर हुए विवाद में आईआईटी बीएचयू एवं बिरला हॉस्पिटल के छात्र जब आमने-सामने आ गए तो देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की के बाद मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।

इस दौरान बिरला हॉस्पिटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, दोनों तरफ से की गई पत्थर बाजी की चपेट में आकर आईआईटी के तीन स्टूडेंट घायल हो गए।

यूनिवर्सिटी में हंगामा होने की सूचना पर पुलिस और प्रॉक्टीरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।

अभी यह मामला थोड़ी देर के लिए शांत हुआ ही था कि आईआईटी के छात्रों को जैसे ही बिरला हॉस्पिटल के स्टूडेंट के साथ मारपीट होने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में छात्र डायरेक्टर के दफ्तर पर पहुंच गए।


सोमवार की सवेरे तकरीबन 4:00 बजे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा उतरता रहा। तड़के प्रॉक्टीरियल बोर्ड और भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह सहित तीन स्थानों की पुलिस और मौके पर पहुंचे और छात्रों को किसी तरह शांत कराया गया।

फिलहाल पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा बढ़ाते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है। छात्रों को हॉस्टल में रहने की सलाह दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top