इंदिरा आवास योजना से बने घर की गिरी छत- दंपति व 3 बच्चों की गई जान

पटना। मकान की छत गिरने के हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई है, मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस में पांचों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में रविवार की देर रात हुए हादसे में 35 वर्षीय मोहम्मद बबलू के मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और छत के मलबे में मकान के भीतर सो रहा 35 वर्षीय मोहम्मद बबलू, उसकी 30 वर्षीय पत्नी रोशन खातून, 12 वर्षीय बेटी रुखसार, 2 वर्षीय बेटी चांदनी और 10 वर्षीय बेटा मोहम्मद चांद दब गया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, नींद से जागे आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर नीचे दबे पांचो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उसे समय तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि बबलू खान का मकान इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत बना था और वह काफी जर्जर हो चुका था, आर्थिक तंगी की वजह से बबलू अपने मकान की मरम्मत नहीं कर पा रहा था। मकान की दीवारों और अन्य छतों में भी दरार आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है।


