ईश्वर की शरण में रॉबर्ट वाड्रा- गुरुद्वारे में मत्था टेका- की लंगर सेवा

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 58 करोड रुपए की अवैध कमाई के आरोपी से घिरे उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका और गुरु घर के लंगर हाल में पहुंचकर सेवा की।
बृहस्पतिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के पति एवं उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने पंचकूला के गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने गुरु घर के लंगर हाल में पहुंचकर सेवा की और वहां लोगों को अपने हाथों से प्रसाद भी परोसा।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्ज शीट में दावा किया था कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति एवं उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने अवैध रूप से 58 करोड रुपए की कमाई की है और इस कमाई का इस्तेमाल प्रॉपर्टी खरीदने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट में किया है।
Next Story
epmty
epmty