DM आवास के पास लूट- बदमाशों ने लात मार महिला जज को गिराया

DM आवास के पास लूट- बदमाशों ने लात मार महिला जज को गिराया

बीकानेर। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने जिलाधिकारी आवास के पास लूट की वारदात को अंजाम देते हुए महिला जज को अपना निशाना बना लिया। बदमाशों द्वारा मारी गई लात से सड़क पर गिरी महिला जज के चेहरे पर चोट आई है और उनका दांत भी टूट गया है। इस दौरान बदमाश महिला जज की गले में पड़ी चेन लूट कर फरार होने में कामयाब रहे हैं।

बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र की कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले श्रवण जनागल की ट्रेनी जज बेटी पूजा जनागल स्कूटी पर सवार होकर शहर के पब्लिक पार्क से होती हुई जय नारायण व्यास कॉलोनी की तरफ जा रही थी।

जैसे ही पूजा जनागल जिला अधिकारी के आवास पर पहुंची तो इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके बराबर में चलने लगे, इसी दौरान मौका हाथ लगते ही बाइक सवार एक बदमाश ने महिला जज की स्कूटी को जोरदार लात मारी, जिससे अनियंत्रित हुई महिला जज सड़क पर गिर गई।

बीकानेर के बड़ी जसोलाई इलाके में रहने वाली महिला जज मुंह के बल गिरी, जिससे उनकी ठुडढी, नाक और मुंह के अंदर तक चोट लग गई और उनका दांत भी टूट गया।

जब तक वह संभल पाती उससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए।

घायल हुई पूजा जनागल ने तुरंत फोन कर अपने पिता को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पिता आसपास के लोगों की सहायता से पूजा जनागल को कम सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी ठुडढी पर तीन टांके लगाये और कुछ जांचे भी कार्रवाई। घटना के संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top